द एचडी न्यूज डेस्क : अनलॉक-1 या यूं कहें तो लॉकडाउन-5 में बिहार के सभी कोर्ट में आज से एक बार फिर से रौनक लौट आएगी. कोरोना को लेकर बंद पड़े कोर्ट में आज से काम काज की शुरुआत हो जाएगी. पटना हाईकोर्ट प्रशासन के निर्देश पर सभी जिला और अनुमंडल न्यायालयों में आज से कामकाज शुरू हो जाएगा. कोर्ट में फिजिकल के साथ-साथ वर्चुअल कामकाज को जारी रखने का फैसला किया गया है.
आपको बता दें कि भले ही कोर्ट खुल गया हो लेकिन सावधानी अब भी वैसी ही रखनी है. बिना मास्क और सैनिटाइजर के कोर्ट का काम काज करने की अनुमति नहीं होगी. इससे संक्रमण फैलने का डर है. साथ ही एक मीटर की दूरी को बनाये रखना है.
कोर्ट में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा. वकीलों के साथ-साथ मुकदमा लड़ने वाले लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है. सोमवार को हाईकोर्ट के महानिबंधक नवनीत पांडे ने सभी जिला जज को कोर्ट में कामकाज शुरू करने से संबंधित निर्देश भेज दिया. इस निर्देश के मुताबिक हर न्यायालय में तीन कोर्ट के अलावा दो वर्चुअल कोर्ट भी काम करते रहेंगे.