गोड्डा : जिले के उपायुक्त सुनील कुमार ने कोरोना को लेकर एक बड़ी बात कही है. विश्व स्तर पर कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी कोरोना का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं झारखंड से एक भी खबर कोरोना से नहीं आई है. यह सबसे बड़ी बता कही जा सकती है.

उपायुक्त ने जिले के सभी मुखिया से अपील करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी ग्रामीणों को 14 दिनों तक उन्हें उनके घरों में ही क्वॉरन्टीन में रखे. अर्थात वो व्यक्ति/परिवार बिल्कुल घर से बाहर ना निकले यानि दूसरो के सम्पर्क में 14 दिन तक कतई ना आए.

यदि घर में अलग रहने की जगह ना हो तो उन्हे पंचायत सचिवालय/स्कूल में बनाए गए क्वॉरन्टीन केंद्र में रखे एवं मिड-डे-मील के माता समिति के माध्यम से उनके भोजन की व्यव्स्था करवाए. इसका सारा खर्च आपदा प्रबंधन से प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे.

साथ ही प्रतिदिन इनलोगों का सहिया/ANM के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करकर जिला से भेजे गये प्रपत्र-6 को भरकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जिला के आपदा प्रबंधन कार्यालय में भिजवाए. इसे अत्यावश्यक समझे. तभी आप अपने गांव/पंचायत/प्रखंड/जिला को इस कोरोना महामारी के संक्रमण/फैलाव से बचा सकते है .

संदीप राज की रिपोर्ट