द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार की शाम निधन हो गया. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन गुरुवार की शाम को उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने निधन की जानकारी दी. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बिहार के सीएम सहित देश के कई दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया.
आपको बता दें कि बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने भी केंद्रीय मंत्री व लोजपा के पूर्व अध्यक्ष स्व. रामविलास पासवान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा प्रवक्ता व राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख, सांसद रामकृपाल यादव, लोजपा नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया, राजद नेता श्याम रजक, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और जाप प्रमुख पप्पू यादव सहित कई पार्टियों के नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रामविलास पासवान के निधन पर देश के साथ बिहार में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को शाम पटना लाया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर प्रदेश कार्यालय में रखा जाएगा. शाम पांच बजे दिल्ली से पटना के लिए पार्थिव शरीर रवाना होगा. 6:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा होगी. बिहार विधानसभा में भी पार्थिव शरीर रखा जाएगा. रात भर लोजपा ऑफिस में पार्थिव शरीर रखा जाएगा. शनिवार को दीघा के जनार्दन घाट पर अंतिम संस्कार होगा. सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी. राजकीय सम्मान के साथ पासवान की अंत्येष्टि होगी.