द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के कारण बंद पड़े सभी धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने का निश्चय किया गया है. हालांकि मंदिर खोलने पर भी कुछ शर्तें रखी गयी हैं. जैसे की दर्शन करने के लिए नजदीक जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रसाद नहीं बांटे जाएंगे. और घंटी बजाने पर भी रोक लगा दी गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को नई गाइडलाइन धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, मॉल और होटल के लिए जारी किए गए हैं. धार्मिक स्थलों में जाने की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन सरकार की ओर से एक नई गाइडलाइन भी जारी की गई है.
नई गाइडलाइन के मुताबिक, जूते, चप्पल श्रद्धालुओं को खुद की गाड़ी में उतारने होंगे. अगर ऐसी व्यवस्था नहीं है तो परिसर से दूर खुद की निगरानी में रखना होगा. अब श्रद्धालुओं को बैठने के लिए घर से चटाई ले जानी होगी. इसके साथ ही धार्मिक स्थल पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग न जुटें, इसका खास ख्याल रखने को कहा गया है.धार्मिक स्थल में प्रवेश द्वार पर हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था होगी. सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है.