मोतिहारी : अरेराज के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नवीन चंद्र झा ने रविवार की देर शाम अरेराज के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम व एसपी ने अरेराज कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
स्थानीय एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व डीएसपी ज्योति प्रकाश से आवश्यक जानकारियां लिया. जानकारी लेने के बाद डीएम व एसपी ने अरेराज कोरनटाइन सेंटर के पांच किलोमीटर के एरिया को पूर्ण रुप से लॉक कर देने, एवं अनुमण्डल में जितनी भी तरह की सारी सुविधाएं जो दी गई. सभी को पूर्ण रूप से लॉक कर दिया जाए. सब्जी की दुकानों को भी बन्द रखने की आदेश दिया गया. सिर्फ चिन्हित दवा दुकाने ही खोली जाएगी. सिर्फ जरूरत की सामानों को प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी कराया जाएगा.
कोरोना पाए जाने वाले युवक के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जांच कराने व सोसल डिस्टेंसी का अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया. जिस युवक में कोरोना पाया गया. उसके साथ आने वाले सभी लोगों के साथ-साथ इन लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोग व कोरनटाइन सेंटर के कर्मियों का भी जांच होगा. इसके साथ ही यह भी पता लगाना है कि आने के दौरान ये लोग कहां कहां रुके थे और किसके किसके संपर्क में आए. मौके पर अरेराज के पुलिस प्रशासन के साथ साथ अनुमंडल के सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट