बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और दूसरी तरफ तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने डिप्टी सीएम पद की। इसी के साथ NDA ने अपनी सरकार गठन कर ली. जानकारी के मुताबिक सरकार के गठन के बाद आज पहली बार कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि 17वीं विधानसभा के गठन के बाद आज विधानमंडल का सत्र बुलाया जाएगा जिसमे कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी होगा. कैबिनेट की बैठक में जाने से पहले बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित मंत्री प्रदेश कार्यालय जाएंगे.
प्रदेश कार्यालय से निकलने के बाद बीजेपी कोटे से बने सभी मंत्री सीधे कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे .बता दें कि इस बार बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत सात मंत्री हैं. और जेडीयू कोटे से 5 मंत्री बनाये गए हैं।