जामताड़ा : पुस्तकालय विकास समिति के सभापति सह जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने समिति के बैठक में भाग लिया. उनके साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी उपस्थित थी. मौके पर विधायक झारखंड विधानसभा के पुस्तकालय भवन पहुंचे और निरीक्षण किया. विधायक ने सभी विधायकों से आग्रह किया कि आप सभी लोगों पुस्तकालय जरूर आए. खासकर जब विधानसभा सत्र चलता है उस समय थोड़ी समय निकाल कर पुस्तकालय जरूर आएं. पुस्तकालय में हर तरह की अच्छी अच्छी किताबों का संग्रह है.यहां सभी प्रकार की ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी पुस्तकें भी हैं जो बहुत ही प्रभावशाली हैं.
आगे विधायक ने कहा की जल्द ही पुस्तकालय विकास समिति की टीम हर जिला मे पुस्तकालय भवन के निर्माण एवं संचालन के लिए जरूरी कदम उठाएगी. मेरी एकमात्र मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फालतू का समय व्यर्थ ना कर ज्यादा से ज्यादा समय पुस्तकालय में दें.
मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि इस कमिटी से जुड़ कर एक नया अनुभव मिला है. साथ ही कहा कि जहां शिक्षा है वही प्रगति है. इसलिए हम सभी को मिल जुल कर समाज के लिए एक नया संदेश देना चाहिए.