JHARKHAND – झारखंड के CM हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द करने संबंधी नोटिफिकेशन शनिवार को किसी भी समय चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया जा सकता है । राज्यपाल रमेश बैस ने CM हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द कर दी है । चुनाव आयोग ( EC ) की ओर से भेजी गई अनुशंसा पर मंत्रणा के बाद उन्होंने ये कार्रवाई की है । 000 TT कुछ ही देर में महागठबंधन के विधायकों की बैठक शुरू होने वाली है । इसके लिए विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है । कुछ विधायक बैग लेकर सीएम हाउस पहुंच रहे हैं । बताया जा रहा है कि विधायकों को यहां से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है । लातेहार विधायक रामचंद्र सिंह की गाड़ी में बैग भी दिखा ।
इधर , मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विधायक कहीं नहीं जा रहे हैं । वहीं , इस बीच CM हेमंत सोरेन ने पूरे घटनाक्रम पर करारा जवाब दिया है । शुक्रवार देर रात ट्वीट कर उन्होंने है , ” सरकारी कुर्सी के भूखे हम लोग नहीं है । बस एक संवैधानिक व्यवस्था की वजह से आज हमें रहना पड़ता है , क्योंकि उसी के माध्यम से हम जन कल्याण के काम करते हैं । नोटिफिकेशन जारी होने के बाद CM दे सकते हैं अपना इस्तीफा इस मामले में निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद गवर्नर , CM हेमंत सोरेन को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं ।
साथ ही झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो को भी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना से अवगत कराया जा सकता हैl सोरेन की सदस्यता जाने के बाद गवर्नर राज्य के सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्यौता देंगे । संख्या बल के अनुसार फिलहाल JMM अभी झारखंड विधानसभा में सबसे बड़ा दल है । ऐसे में नियम के अनुसार गवर्नर को सरकार बनाने का पहला मौका JMM को ही मिलेगा l
झारखण्ड से गौरी रानी की रिपोर्ट