द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में सब कुछ ठीक नहीं है. भले ही नेतृत्व कहता हो कि सबकुछ ठीक है लेकिन आरसीपी सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच विवाद गहरा है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने ऐलान किया कि सीएम नीतीश के जन्मदिन एक मार्च से अगले एक साल तक पूरे बिहार में अभियान चलेगा, चार लाख लोगों को पार्टी से जोड़ेगें. इस अगले दिन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना नाम लिए साफ कर दिया कि आरसीपी सिंह ने कौन से अभियान चलाने की बात कही है वे ही बताएंगे. हमें इस बारे में जानकारी नहीं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि वे कौन सा अभियान या सदस्यता अभियान चला रहे हैं वे ही बतायेंगे. जहां तक पार्टी के संगठन का काम है तो यह चल रहा है. हमारे प्रदेश के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इसको लेकर रात-दिन मिहनत कर रहे हैं. पार्टी संकल्पित है कि हमारे यहां नेता एक हैं. जो लोग पार्टी के लिए समर्पित हैं उन्हें पूर्ण सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी.
बिहार को वाजिब हक मिलना ही चाहिए
विशेष राज्य के मुद्दे पर ललन सिंह ने कहा कि बिहार को वाजिब हक मिलना ही चाहिए. हम अपना हक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग रहे हैं. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी व जदयू के बीच कोई विवाद नहीं है बल्कि बनाया गया है. जदयू एनडीए गठबंधन में है. बिहार की सरकार दोनों दल के सहयोग से चल रही है. हम बिहार की हक को प्रधानमंत्री से मांग रहे हैं. अगर हम अफना हक नहीं मांगेंगे तो हम राज्यवासियों से न्याय नहीं कर रहे. यह मांग किसी व्यक्ति से है नहीं हम तो पीएम मोदी से मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री से हक मांगने का अधिकारी सबको है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट