PATNA – आज अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार द्वारा फार्मासिस्ट पदो पर बहाली के विज्ञापन हेतु बिहार तकनीकी सेवा आयोग के गेट पर धरना और घेराव किया गया। जिसमे अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों सहित राज्य के अन्य जिलों से सैकड़ों फार्मासिस्ट शामिल हुए। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मुताबित बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट पद रिक्त है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1539 पदो के बहाली हेतु अधियाचना 30 सितंबर 2020 को बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजा गया था।
लेकिन अभी तक इन पदो पर बहाली का विज्ञापन नही निकाला गया । धरने का नेतृत्व कर रहे एसोसिशन के महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार में अंतिम बार वर्ष 2006 में ही स्थाई बहाली आई थी जिसका पदस्थापन इस वर्ष किया गया है। कार्यकारणी सदस्य प्रकाश झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4/08/2022 को भी एक पत्र जारी कर विज्ञापन जारी करने को कहा गया था लेकिन तकनीकी सेवा आयोग के निष्कीयता से अब तक विज्ञापन नहीं जारी किया गया है। अंततः हमे यह धरना करना पड़ा। इस धरने में धीरेन्द्र ,दिव्यानिश ,सौरभ ,राहुल ,जितेश ,दिवेश समेत सैंकड़ों फार्मासिस्ट शामिल हुए।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट