जीवेश तरुण
बेगुसराय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी के आह्वाहन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के निर्देश पर 29 जून 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी बेगूसराय के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की कीमत महंगाई के विरोध में बेगूसराय केंटीन चौक पर भारत के जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि देश की जनता आज चौराहे पर खड़ी है पूरे दुनिया में जहां कच्चा तेल का कीमत 1 लीटर पानी के बराबर है वही हिंदुस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छूते जा रही है देश की जनता भोचक है कि जब अमीरों की बारी आती है तो ये सरकार मेहुल चौकसी, अंबानी, अदानी ,विजय माल्या से धनाड्य सेठ का कर्जा माफ कर दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ भारत के आम जनता को नजरअंदाज किया जाता है यहां के किसान मजदूर महंगाई की मार झेल रही है पेट्रोल डीजल का दाम आसमान छू रही है जिसका प्रभाव हमारे देश के 80% किसानों पर पड़ता है आज किसान हो या विद्यार्थी हो या आम कोई जनता हो अगर केंद्र सरकार के खिलाफ उनके नाकामियों के खिलाफ आवाज उठाती है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है आज कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि आप जनता के बनाए हुए प्रधानमंत्री हो इसलिए जनता के हितेषी की बात करें आज जहां हमारा देश कोरोना की महामारी से आम आवाम त्रस्त है भूखे रहने पर मजबूर है और दूसरी तरफ यह केंद्र सरकार उसी जनता को मरने मारने पर तुली हुई है क्योंकि एक तरफ कोराना जैसे महामारी का दंश झेल रही है तो दूसरी तरफ बेरोजगारी और महंगाई क्या कांग्रेस पार्टी यह आगाह करती है केंद्र सरकार को कि अगर आप हिंदुस्तान के जनता के साथ दोहरी नीति की बात करोगे तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी सड़क से संसद तक आपको घेरेगी कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आवाज देश को अपने खून पसीने से सीचा है हम उस देश को जुमले बाजों के हाथ नहीं बिकने देंगे पहले लड़े थे गोरो से अब लड़ेंगे देश के चोरों से.