शेखपुरा : जिले के समाहरणालय के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय किसान महासभा का किसान विरोधी कानून वापस लेने को लेकर दूसरा दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. इसके साथ ही अखिल भारतीय महासभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिल प्रति को जलाकर कृषि कानून का विरोध किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा सहित भाकपा माले के प्रमुख नेता जिला सचिव विजय कुमार ने बताया कि जब तक सरकार के द्वारा कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक उनके द्वारा आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा दिल्ली में लाखों की संख्या में किसान संघर्ष के मैदान में डटे हुए हैं. लेकिन केंद्र सरकार लगातार बाटा का नाटक कर रही है. इस दौरान कई किसानों की जान जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई. जिसको लेकर सरकार के विरुद्ध किसानों का काफी आक्रोश है. इसको लेकर शेखपुरा समाहरणालय के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. जिसमें दूसरे दिन प्रतियां जलाकर उसका विरोध किया गया.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट