रांची : राजधानी के मोरहाबादी मैदान में पिछले 27 जनवरी को हुई गैंगवार की घटना के बाद शहर की विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके तहत अब सभी प्रतिष्ठानों में सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. इसको लेकर डीसी छवि रंजन ने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स, फुटकर/थोक विक्रेता दुकानदार संघ, सोना-चांदी व्यवसायी संघ, गुड्स विक्रेता संघ और रांची के सभी प्रतिष्ठान संचालकों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है.
डीसी ने कहा है कि अतिविशिष्ट क्षेत्रों में हुई आपराधिक घटनाओं एवं वर्तमान में रांची जिला में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर एवं भविष्य में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं नियंत्रण करने के लिए सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा का होना अतिआवश्यक है.
HD कैमरा लगाते हुए कंट्रोल रूम को DVR कराना होगा उपलब्ध
डीसी ने सभी प्रतिष्ठानों के संचालक/मालिक, दुकान/शॉपिंग मॉल/संस्थान में उच्च स्तर का (एचडी) सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा है. साथ ही उसके डीवीआर में 30 दिनों तक का (24×7) निर्बाध वीडियो फुटेज सुरक्षित करने की समुचित व्यवस्था करने कहा. बाहरी कैमरे डीवीआर के फीड को जिला कम्पोजिट कंट्रोल रूम, रांची को उपलब्ध कराने कहा है.
गौरी रानी की रिपोर्ट