द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सभी जिला मुख्यालय चार लेन सड़क से जुड़ेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में पथ निर्माण विभाग इस योजना पर काम कर रहा है. सरकार की कोशिश है कि जिस जिला मुख्यालय के लिए अभी फोरलेन सड़क की योजना नहीं है, वहां योजना बनाकर इसी साल काम शुरू किए जाएंगे.
चार लेन सड़क बनाने के पीछे सरकार की कोशिश है कि जिलों में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिले और लोगों को जिला मुख्यालय में आने-जाने में भी सुविधा हो. राज्य के 38 जिले में से अभी 15 जिलों से होकर ही चार लेन सड़क गुजरती है.
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत नौ और जिलों में चार लेन सड़क बनाने पर काम चल रहा है. यानी कुल 24 जिले में चार लेन सड़क आने वाले वर्षों में हो जाएंगे. लेकिन अभी भी एक तिहाई से अधिक यानी 14 जिला मुख्यालय चार लेन सड़क से वंचित है. पथ निर्माण विभाग इस योजना पर काम शुरू कर दिया है कि सभी जिला मुख्यालयों में अनिवार्य रूप से चार लेन सड़क गुजरे.
इसके लिए जरूरत हुई तो बिहार सरकार केंद्र से भी सहायता लेगी. कुछ नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की जरूरत हुई तो सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी. विभाग की कोशिश है कि चालू वित्तीय वर्ष में ही इस पर काम शुरू हो जाए ताकि आने वाले चंद वर्षों में ही विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना साकार हो जाए.