PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां भाजपा के मुख्य प्रतिनिधिमंडल सम्राट चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंच कर उन्होंने बिहार की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारियां दी। वहीं वहीं आपको बता दें कि सासाराम और नालंदा की घटना को लेकर जिस तरीके से बीजेपी के नेताओं को फसाया जा रहा है।
उसको लेकर आज भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई विधायक पूर्व मंत्री मिलने पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन दिया। साथ ही कहा है कि अब भाजपा के नेताओं को बिहार में कई मामलों में फंसाया जा रहा है। उसको लेकर मुलाकात होगी और बिहार की वस्तु स्थिति को लेकर जानकारी देंगे। बिहार में बढ़ते अपराध कानून व्यवस्था के तमाम मुद्दों को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन देने हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट