PATNA : राजधानी पटना में बड़ी संख्या में कृषि पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं और हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार से मधुबनी के एसडीओ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, कृषि विभाग के तमाम अधिकारी व पदाधिकारी और कर्मचारी आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और मधुबनी सदर के एसडीओ को बर्खास्त करने की मांग रहे हैं.
बिहार कृषि सेवा संघ के महासचिव डॉक्टर वेद नारायण सिंह का कहना है कि मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी और उप परियोजना उपनिदेशक आत्मा के साथ मधुबनी सदर एसडीओ ने मारपीट और गाली-गलौज किया है. जबरदस्ती 4 घंटे तक बंधक बना कर काम करवाया है. ऐसे दुर्व्यवहार करने वाले पदाधिकारी की निंदा करते हैं और बर्खास्त करने की मांग करते हैं. पूरा कृषि परिवार उनके इस व्यवहार से मर्माहत है.
कहा कि, ऐसे पदाधिकारी को बर्खास्त कर सरकार एक मिसाल पेश करे कि यहां न्याय की व्यवस्था है ना कि कोई भी कानून को अपने हाथ में ले सकता है. एक एसडीओ की वजह से तमाम कृषि विभाग के पदाधिकारी रोड पर आ गए हैं. यह भी कहा कि, इस मामले को लेकर प्रशासन को लिखित में शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन द्वारा लीपापोती किया गया. जिसके बाद अब कृषि विभाग के तमाम अधिकारी व पदाधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और मधुबनी एसडीओ को बर्खास्त करने की मांग रहे हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट