मदर्स डे स्पेशलः बॉलीवुड में भी मदर्स डे सेलिव्रेशन का अपना तरीका है । इस खास दिन आम लोग हो या फ़िल्मी सितारें सभी अपने माँ के साथ प्यार और हंसी के पल बिता रहे है। सभी लोग आज काफ़ी उत्साहित है और अपनी माँ पर प्यार लूटा रहे है। बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन आलिआ भट्ट ने भी इस मौके पर अपनी दोनों माँ, सोनी राजदान और नीतू कपूर के साथ अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिये किया।
सास से लेकर ननद ने किया रिएक्ट
आलिआ भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए अपनी दोनों माँ के साथ नज़र आई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मेरी प्यारी प्यारी माएं। हैप्पी मदर्स डे…..हर दिन सभी दिन”. इस पर नीतू राजदान ने रिएक्ट किया और लिखा- “तुम्हारी माँ बनकर मैं खुश हूँ। आई लव यू”. वहीं आलिआ भट्ट की सास नीतू कपूर ने अपनी प्यारी बहू को आई लव यू कहा। ननद करिश्मा कपूर भी हार्ट इमोजी का रिएक्शन देते नज़र आई।
फैंस को भा गयी तस्वीरें
कपूर परिवार का यह प्यार और बॉन्डिंग देख फैंस बेहद खुश हुए। सभी ने खूब कमेंट किया और प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा-” माँ और सासु माँ का ख़याल रखती हो तो वहीं दूसरे ने लिखा- “बेस्ट बहू हो तुम”. बताया जा रहा कि यह तस्वीर आलिआ भट्ट और रणबीर कपूर के किसी वेडिंग इवेंट का है।
इंटरटेनमेंट के लिए अनामिका की रिपोर्ट