मुंबई : देशभर में कोरोना का कहर फिर जारी है. बॉलीवुड के कई सितारे भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अब आलिया भट्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी. आलिया से पहले उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी होने वाली भाभी के साथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में रिद्धिमा के साथ उनकी मां नीतू कपूर, आलिया भट्ट और शाहीन दिख रही हैं. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है.
इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, “#throwback.” रिद्धिमा ने इसके जरिए आलिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इस तस्वीर में सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. रिद्धिमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं ज़ आलिया के साथ उनका रिश्ता भी मजबूत माना जाता है. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की हैं.
फिल्म ‘RRR’ में नजर आएंगी आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म ‘RRR’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर आलिया इन दिनों चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी आलिया अपने दमदार परफॉर्मेंस से फैंस के दिल जीतने में कामयाब होंगी. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, एसएस राजामौली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.