मुंबई : पूरे देश में क्रिसमस पर्व की धूम है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी क्रिसमस सेलिब्रेट करने में किसी से पीछे नहीं हैं. हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट के घर क्रिसमस डिनर पर पहुंचे. इस गेट-टू-गैदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नीतू कपूर को ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है.
वहीं, रणबीर कपूर ने भी इस दौरान ब्लैक ट्राउजर, वाइट टी-शर्ट और जींस पहने नजर आए.
आलिया की बहन शाहीन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में जहां आलिया भट्ट स्ट्रैपलेस रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वहीं, उनकी बहन शाहीन ग्रीन और मां सोनी राजदान क्रीम कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों सीरियस रिलेशन में हैं और अक्सर यह दोनों स्टार्स फैमिली गेट टू गैदर करते रहते हैं. आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नज़र आने वाले हैं. साइंटिफिक ट्रायोलॉजी ‘ब्रह्मास्त्र’ को फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने बनाया है और यह फिल्म अगले साल नौ सितंबर को रिलीज की जाएगी.

वहीं, बात यदि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पर्सनल लाइफ की करें तो यह दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. हालांकि, वर्क कमिटमेंट के चलते आलिया और रणबीर ने अपने शादी के प्लान को अगले साल यानी 2022 के लिए शिफ्ट कर दिया है.