पटना:
अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशविदेश के कई महत्वपूर्ण हस्तियों का जुटाने होने की संभावना को देखते हुए यूपी से सटे बिहार के सीमाई जिलों में जांच पड़ताल तेज हो गयी है. गाड़ियों की रैंडम जांच की जा रही है, वहीं खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट व वीडियो को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. भड़काऊ बयानों पर भी जिला पुलिस की निगाह है. पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. धार्मिक स्थलों के आस-पास सादे वेश में पुलिस की तैनाती है.
पटना में फ्लैग मार्च
राजधानी में पटना पुलिस को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है. इसके बाद शनिवार की शाम डीएसपी लॉ इन ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान आसपास के थानेदार और रैपिड एक्शन फोर्स भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकाल इलाकों का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों के थानेदार अलर्ट मोड में रहें और मंदिर के आसपास के इलाकों में जांच अभियान चलाएं. किसी भी तरह के असामाजिक तत्व दिखने पर उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें. वहीं एसएसपी ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति भी की है.