द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें बिहार के पांच जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के पांच जिलों- मुजफ्फरपुर, सीवान, जहानाबाद, पटना और गोपालगंज में बारिश होगी.
अगले दो से तीन घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूरे राज्य में मॉनसून में अब तक 275.6 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. मंगलवार को भी राजधानी पटना समेत आरा, बक्सर, जहानाबाद और कई अन्य जिलों में आकाश में बादल छाए हुए हैं.


इधर, बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर उफान पर है, तो कई जिलों में बाढ़ का पानी भी प्रवेश कर गया है. बारिश के कारण हुए वज्रपात में अभी तक सैकड़ों लोगों की जान गई है, जिसमें एक ही दिन में हुई 95 मौत भी शामिल है.