PATNA: अभी अभी मौसम विभाग की तरफ से बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार के कई जिलों में मौसम खराब रहने की सूचना है। मौसम विभाग की माने तो तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग का एलर्ट जारी होने के साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि अगर जरूरी न हो तो खेतों में काम करने न जाएं। तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी के साथ ही शाम चार बजे तक बिहार के गया , नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले में खासतौर पर एलर्ट जारी किया गया है।
पटना और सारण में भी यह एलर्ट जारी किया गया है। आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का एलर्ट जारी किया गया है। शाम चार बजे तक के लिए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट