झारखंड में चार अगस्त से जोरदार बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण चार और पांच अगस्त को पूरे राज्य में जमकर बारिश होगी। भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही एक से तीन अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं। इसके अलावा वज्रपात की संभावना बनी हुई है। रक्षाबंधन 3 अगस्त को है। इस बार रक्षाबंधन पर बारिश खलल डाल सकती है।