द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के राजीव नगर के पास दो बदमाशों ने शराब पीकर खूब उत्पात मचाया. शराब के नशे में बदमाशों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा. बदमाशों ने पीटकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. उसके सर पर दो टाकें लगे. घटना राजीव नगर रोड नंबर-21 की है. बदमाशों ने पहले तो मारपीट की और फिर परिवारवालों को धमका भी रहे हैं.

आपको बता दें कि शराब पीकर उत्पात मचा रहे है दो बदमाशों को राजीव नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा था कि काफी देर से दोनों एक लड़के को मार रहे थे. लड़का खून से लतपत हो गया था. पुलिस ने खदेड़कर दोनों गुंडे को गिरफ्तार किया. दोनों शराब के नशे में धुत है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट