रांची : झारखंड में दिसंबर 2021 के अंत तक हर हाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा. उक्त बातें ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने चंदनकियारी में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कही. मंत्री ने कहा कि 14वें वित्त आयोग में पिछले समय से कार्यरत सभी कर्मियों को एक महीने के अंदर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालकर सामंजित कर लिया जाएगा. अगले छह महीने तक पंचायतों में विकास की गति को तेज करने के लिए वैक्लपिक व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से महामारी के कारण गांव में रोजगार की समस्या हो गई थी. तब ब्लॉक से अलग-अलग योजना के माध्यम से रोजगार दिलाया गया.
कर्मी और पदाधिकारियों को दी नसीहत
मंत्री ने कार्यालय के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी का दायित्व है कि जनता की समस्या सुनकर समाधान करें. अनावश्यक काम को लटका कर आमजनों को परेशान न करें. मनोवृत्ति काम करने की हो, सोच सकारात्मक हो, भावना सहयोग का हो. मंत्री ने विकास में आमजनों से सहयोग की अपील की. इससे पूर्व उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में जहां भी नया भवन बन रहा है, उसे एजेंसी कार्यालय यथाशिघ्र पूरा कराने का काम करे.
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्यालय उनके नाम आवंटित कमरे में शिप्ट करें. इससे पूर्व डीडीसी जयकिशोर प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. पूर्व डीसी ने मेन गेट पर शिलापटट में लाल रंग के कपड़े को हटाकर उदघाटन किया. मौके पर एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसी सदादत अनवर, आप्त सचिव संजीव लाल, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सीओ रामा रवि दास, सांसद प्रतिनिधि निमाई लाल माहथा, विधायक प्रतिनिधि बिनोद गोरांई, मंजूर अंसारी, देवाशिष मंडल, दिलीप ठाकुर, साधु रेवानी, एई सूरज कुमार, जेई अशोक चौधरी, मेघलाल महतो, चंदन कुमार, प्रभाकर सिंह चौधरी, रूपलाल दास, क्यूम अंसारी और बीपीओ प्रमोद शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट