मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज 29 दिसंबर को अपना 48वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. और इनके जन्मदिन की ग्रैंड शुरुआत पति अक्षय कुमार के प्यारे मैसेज से हुई. अक्षय ट्विंकल को स्पेशल फील कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में अपनी खूबसूरत बीवी के लिए खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
इस खूबसूरत पोस्ट में अक्षय ने ट्विंकल के साथ अपनी वेकेशन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों मालदीव में समुंद्र किनारे नेट के झूले पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने चेहरे पर सनग्लासेज लगाए हुए है, और साथ ही ब्लू कलर के कपड़े पहने ट्विनिंग भी कर रहे हैं. इस पोस्ट के साथ अपनी टीना के लिए अक्षय ने एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है. अक्षय ने लिखा कि अगर तुम्हारा साथ मुझे मिल जाए तो में समंद्र को अपने कदमों में ले जाना भी मेरे लिए आसान होगा… जन्मदिन मुबारक हो टीना.
अपने पति की इस प्यारी सी पोस्ट पर ट्विंकल ने भी खूब प्यार लुटाया. इस पोस्ट पर ट्विंकल ने हार्ट के इमोजी शेयर कर अपने दिल की बात कह डाली. जैसा की सब जानते ही है की अपनी बीवी को खिलाड़ी कुमार प्यार से टीना बुलाते हैं. इसलिए इस पोस्ट में भी अक्षय ने ट्विंकल को टीना के नाम से ही विश किया. ट्विंकल हमेशा से ही अपना जन्मदिन अपने पिता राजेश खन्ना के साथ मनाती आईं हैं. ऐसे में इस साल भी अपने पिता और अपने जन्मदिन के खास मौके पर ट्विंकल ने अपने डैडी के साथ बचपन की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता को गालों पर किस कर रहीं हैं.
ट्विंकल की इस बचपन की तस्वीर को देख फैंस इस फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं. इस फोटो के साथ ट्विंकल ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है कि जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा तोहफा थी, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर दुनिया में सबसे पहले कदम रखा था. एक छोटा सा तारा गैलैक्सी में सबसे बड़े को देख रहा है, यह हमारा दिन है, अभी और हमेशा के लिए.