नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह के धमाकेदार भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खिया में बने रहते हैं. कई फिल्मों में पवन सिंह की को-एक्ट्रेस रह चुकीं अक्षरा सिंह भी कम नहीं है. वह अपनी अदाओं का जादू अपने फैंस के ऊपर बिखेरती रहती हैं. वहीं भोजपुरी में अपने रैप सॉन्ग के कारण भी वो चर्चा बटोर चुकी हैं.
अब अक्षरा का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में वो पवन सिंह के साथ उन्ही के हिट गानों पर डांस करती दिख रही हैं. हाल-फिलहाल ये दोनों काफी समय से ऑन स्क्रीन एक साथ नहीं नजर आए है. इसके बावजूद इनके सारे गाने हमेशा की तरह ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहे हैं.
यशी म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यू-ट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो पुराना लग रहा है. क्योंकि काफी दिनों से पवन सिंह और अक्षरा सिंह किसी भी मंच पर एक साथ नजर नहीं आए हैं. दोनों के बीच हुई जबरदस्त अनबन के बाद से दर्शकों को यह जोड़ी नहीं दिखी है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ियों में से एक माना जाता था, लेकिन दोनों के बीच हुई लड़ाई के बाद धमाल मचा देने वाली यह जोड़ी कभी एक साथ नहीं आई नजर.
यू-ट्यूब चैनल द्वारा इस वीडियो को 26 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया है. इस वायरल वीडियो में अक्षरा अपने को-स्टार पवन सिंह के भोजपुरी हिट गानों पर धमाल मचाती नजर आ रही है. साथ में ही पवन सिंह भी इस लम्हें का आनंद उठाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री मजेदार और दिल को खुश कर देनी वाली है. शायद इसी कारण यह वीडियो भी सुर्खिया बटोर रहा है.