Patna: पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा बड़ी टेंगरैला पैक्स में धान की खरीद का निरीक्षण किया गया। उन्होेंने मापतौल मशीन तथा नमी मापक यंत्र के फंक्शन को देखा, धान भण्डार पंजी तथा धान क्रय-सह-भुगतान पंजी का अवलोकन किया।
किसानों को भुगतान की स्थिति का जायजा लेते हुए पटना जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नगवा में साईं कमल उसना राइस मिल में चावल की आपूर्ति का निरीक्षण किया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रखंड में धान अधिप्राप्ति का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने किसानों को भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया। एफआरके से संबंधित मुद्दे का जल्द समाधान करने का निदेश दिया गया।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट