द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पूर्व राजद छात्र प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और बिहार लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज की मौजूदगी में लोजपा के सदस्यता लिए. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने आकाश यादव को छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए. आकाश यादव के साथ राजद के कई और नेता ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूरा कार्यक्रम दिल्ली स्थित लोजपा कार्यालय में आयोजित की गई.
आपको बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को आज बहुत बड़ा झटका लगा है. उनके पुराने सहयोगी आकाश यादव आज लोजपा का दामन थाम लिया. दरअसल, कुछ दिन पहले ही आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया गया था. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पद से हटा दिया था. जगदानंद ने गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट