रांची : राजधानी रांची के सियासी गलियारे से एक खबर आ रही है. आजसू सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो, पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया से पार्टी विधायक लंबोदर महतो ने रांची के विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्म समपर्ण कर दिया है. इन पर मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए जुलूस निकालने का आरोप था.
आपको बता दें कि तीनों नेताओं ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इनके खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. विशेष अदालत ने सुदेश महतो समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी है. इन्हें निजी मुचलके पर जमानत दिए जाने की सूचना है.
गौरी रानी की रिपोर्ट