रांची : राजनीति में दबंगई सिर्फ पुरुष ही नहीं करते अब वक्त बदल रहा है, इसमें महिलाएं भी सामने आ रही है. ऐसे ही झारखंड की एक नेत्री विजेता वर्मा की ऑडियो खूब वायरल हो रही है. कथित वायरल ऑडियो वो कह रही है अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो विकेट गिर जाएगा. कथित वायरल ऑडियो से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पलामू जिला के कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की नेता विजेता वर्मा का एक कथित ऑडियो टेप वायरल हुआ है. इस टेप में विजेता कह रही हैं कि पलामू के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के पास पैसे के लिए मेरे लड़के गए थे. उसने पैसे नहीं दिए तो उसका विकेट गिर गया.
आपको बता दें कि कविता वर्मा का यह सनसनीखेज ऑडियो टेप राष्ट्री य मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा ने मीडिया को उपलब्धी करवाया है. उन्होंने बताया कि यह टेप उन्हें किसी ने भेजा है. बता दें कि विजेता वर्मा डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. वायरल ऑडियो में विजेता वर्मा की दोस्त विन्नी और उनके बेटे की भी आवाज है.
ऑडियो टेप वायरल होने से सकते में आजसू
भाजयुमो नेता की हत्या मामले में आजसू नेता का ऑडियो टेप वायरल होने से आजसू सकते में है. पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर देवशरण भगत ने कहा कि विजेता वर्मा पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं. वह पार्टी समर्थक हो सकती हैं, लेकिन वह किसी जिम्मेदार पद पर नहीं हैं. बता दें कि इस ऑडियो टेप में विजेता वर्मा हेमंत सिंह को सुपारी किलर बता रही हैं. वायरल टेप में वह कह रही हैं इसी ने (हेमंत सिंह) माही रेस्टोिरेंट में वारदात को अंजाम दिया था. कई बार जेल जा चुका है. वह जब भी हत्या करता है तो कहता है कि मैडम एक विकेट गिर गया. वह सुपारी लेकर रांची सहित दूसरे जगहों पर भी हत्या के लिए जाता है.
सनसनीखेज ऑडियो टेप में विजेता वर्मा पलामू भाजयुमो के कोषाध्यक्ष की हत्या बारे में भी चर्चा कर रही हैं. वह कह रही है कि पलामू के भाजयुमो कोषाध्यक्ष के पास मेरे लड़के पैसे के लिए गए थे. उसने पैसे नहीं दिए तो उसका विकेट गिर गया. इस पर कविता की दोस्त विन्नी का बेटा कहता है कि असली मास्टरमाइंड तो इधर बैठी है. इस दौरान विन्नी कहती है कि उन्हें डर लग रहा है. वायरल ऑडियो टेप में विजेता कह रही हैं कि उनका कोड वर्ड है. एक डब्बाइ मिठाई यानी एक गोली मारना है.
विजेता वर्मा की सफाई
ऑडियो टेप सार्वजनिक होने के बाद आजसू नेता विजेता वर्मा ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि कार में मेरी दोस्त विन्नी और उसका बेटा था. बकवास बातें हो रही थीं. इसक असलियत से कुछ लेना-देना नहीं है. उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. किसी ने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. जांच में सब पता चल जाएगा कि इसमें कोई सत्यकता नहीं है. फिलहाल कविता वर्मा का ऑडियो टेप सामने आने के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आने की संभावना बढ़ गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट