BIHAR: बिहार में बिजली की बहार है। सरकार लगातार नया कनेक्शन देने के बात कह रही है। लेकिन कुछ भ्रष्ट कर्मचारी सरकार के इस कनेक्शऩ में भी अपना फायदा देखते हैं। रिश्वत लेने से बाज नहीं आते ऐसे कर्मचारियों को सावधान रहने चाहिए क्योंकि निगरानी की टीम तक बात पहुंचते ही टीम एक्शन में आते ही आपको पकड़ सकती है।
ऐसा ही एक भ्रष्ट अधिकारी को निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी क्रम में निगरानी विभाग की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग में तैनात एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट अजीत कुमार को 6000 रूपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट बिजली के नए कनेक्शन लगाने के लिए घूस की मांग कर रहे थे और उसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट