मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं. साल 1991 में एक्टर ने फिल्म फूल और कांटे से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. बहुत सारे सेलेब्स ने अजय देवगन के 30 साल पूरे होने पर बधाई दी. एक्टर के फैंस के लिए भी ये मौका काफी खास रहा. लेकिन क्या आपको पता है असल में सिंघम एक्टर का नाम अजय देवगन नहीं है. पूरी दुनिया में वो अजय देवगन के नाम से जाने जाते हैं लेकिन उनका कुछ और नाम है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्टर ने अपना नाम बदल दिया था.
बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का असली नाम विशाल है. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले अजय देवगन को अपना असली नाम बदलना पड़ गया. आज हम बताते हैं इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा. खुद अजय देवगन ने साल 2009 में इस राज से पर्दा उठाया था. एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि जब उन्हें लॉन्च किया जा रहा था उस दौरान 3 और विशाल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे. ऐसे में मेरे पिता के पास मेरा नाम बदलने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था.
अजय ने बताया कि उनके पिता ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो कहीं भीड़ में ना खो जाएं. अजय देवगन के पुराने दोस्त आज भी उन्हें वीडी (विशाल देवगन) कहकर बुलाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक्टर के नाम में सरनेम की स्पेलिंग भी सामान्य नहीं है. वो देवगन लिखते हैं और इसके पीछे की वजह ये है कि अजय की मां वीणा को बदलती हुई स्पेलिंग ज्यादा पसंद थी.