रांची : इंडियन कन्फेडरेशन ऑफ लेबर (आईसीएल) 12वां जनरल कांग्रेस का दूसरे दिन खुला अधिवेशन झारखंड विधानसभा के विधायक क्लब हाल में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया. जहां आईसीएल के स्थापना स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम फ्लैग होस्टिंग अध्यक्ष अजय राय के द्वारा की गई. तत्पश्चात आईसीएल सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय संबोधन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक और पूर्व मंत्री सीपीसिंह ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि झारखंड के अंदर आईसीएल और झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ कामगारों के समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रही है. इसके माध्यम से हजारों मजदूरों को नियमित नौकरी मिल पाई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनकी मांगों के समर्थन में अपनी बात रखते हुए यह भी स्पष्ठ किया कि वे सीधी और स्पष्ठ बात करते हैं. अगर मांगे जायज हो तो जी जान लगा देते है. जैसे कि वर्तमान में कुछ आढ़तियों के पैरोकार तथा कथित किसानों का भेष धरकर किसानों के ही उत्पीड़न का कार्य करते हैं तो ऐसे लोगों को वे झूठा आश्वासन देना भी पसंद नहीं करते हैं. अंत में उन्होंने उपस्थित कामगारों की समस्याओं को हर संभव हल करने के प्रयास की प्रतिबद्धता के साथ अपनी वाणी को विराम दिया.

इस अवसर पर आईसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संगठन की ओर से एक बड़ी जवाबदेही मिली है. जिसे हर स्तर पर वह उस जवाबदेही को निभाने के लिए तत्पर रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड के अंदर असंगठित मजदूरों की लड़ाई को लेकर जल्द ही आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. इस अवसर पर आईसीएल के राष्ट्रीय महासचिव केके पांडा (उड़ीसा राज्य से), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत शर्मा (दिल्ली राज्य से), वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुराद हुसैन (राजस्थान राज्य से), उपाध्यक्ष के सुब्रमण्यम (दिल्ली), पेरुमल जयचन्द्रन (तमिलनाडु), राजेश रंजन (पूर्व एमएलए, झारखंड), तलत परवीन (झारखंड), डिप्टी जेनरल सेक्रेटरी उपेंद्र सिंह (झारखंड), सरवरी बेगम, देव आनंद राय, अशोक कुमार शुक्ला, सुशांतो घोष, अख्तर अंसारी, विजय सिंह, अजय कुमार पोद्दार, युसूफ खान, अमित कुमार शुक्ला, शिव नारायण साहू, कुणाल सिंह, प्रिंस कुमार, निरंजन कुमार मुन्ना, शैलेंद्र कुमार, मधुकर शुक्ला, संजय कुमार, सुमित कुमार, विजय कुमार, शशि लोहरा, उदय यादव, मुकेश साहू और मंजूर अंसारी सहित सैकड़ों श्रमिक संघ के सदस्य शामिल हुए.

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के चुनावों के मद्देनजर तत्कालीन कार्यकारिणी को भंग किया गया. चुनाव अधिकारी और ऑब्जर्वर अशोक कुमार शुक्ला, शुशांत कुमार घोष, अजय कुमार पोद्दार और देवानंद राय की टीम ने चुनाव की वैधानिक प्रक्रिया को संपन्न कराया. एक बार फिर अजय राय को सर्व सम्मति से झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष चुना गया. वहीं अमित कुमार शुक्ला महासचिव एवं विजय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही आगे की पूरी कमेटी बनाने को लेकर अध्यक्ष अजय राय को अधिकृत किया गया. बधाई और सम्मान समारोह के बाद सामुहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट