RANCHI: आईपीएस नीरज सिन्हा के रिटायरमेंट के बाद से ही झारखंड में नए डीजीपी पद के लिए कयास लगाए जा रहे थे। यूपीएससी ने झारखंड सरकार को इस पद के लिए तीन नाम भेजे थे, 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर जो सीबीआई में प्रतिनियुक्त है।
1990 बैच के आईपीएस रेल एडीजी अनिल पाल्टा और 1989 बैच के पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह। गृह विभाग के अजय कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगने के साथ ही अजय कुमार सिंह का डीजीपी बनना तय हो गया है।
गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी। स्पेशल ब्रांच और रेल में सेवाए दे चुके है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर नए डीजीपी के चयन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दिया है।
सरयू राय ने ट्वीट मे लिखा है कि यूपीएससी पैनल में शामिल लोगों में ही से एक को डीजीपी बनाकर नियम कानून की मर्यादा को बनाए रखा गया है, इस से तरह तरह की चर्चाओं पर विराम लगा है।
रांची से रंजीत कुमार की रिपोर्ट