छपरा : परसा में वोट देकर लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय व परिवार के लोग निकलीं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राजद से नाता तोड़ने के बाद जदयू का दामन थामा था. जदयू से उन्हें परसा सीट से उम्मीदवार बनाया है. जदयू प्रत्याथशी और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने बेटी ऐश्वजर्या के साथ जाकर वोट डाला.
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 94 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं.
