रांची : पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के कारण भारत में भी लॉकडाउन की स्थिति है. शुक्रवार को एआईएसएफ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मेहुल मृगेंद्र के साथ में राजेश कुमार और राहुल सिंह ने छगनलाल धर्मशाला लेक रोड रांची में लॉकडाउन में फंसे 15 यात्रियों के लिए नास्ता का प्रबंध करवाया. उन्होंने ने धर्मशाला में फंसे यात्रियों से कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ है और आपके जरूत के समान की व्यवस्था करने में आपकी सहायता करेंगे.

उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का लोग पालन करें और अतिआवश्यक हो तब ही घर से निकले वो भी मास्क पहनकर. किसी भी इंसान से दो मीटर की दूरी बनाकर रखे. अपने हाथों को लगातार साबुन या सेनेटाइजर से साफ कर और अपने चेहरे को स्पर्श करने से बचे. राजेश कुमार ने लोगों से अपील की कि आप सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करे.

गौरी रानी की रिपोर्ट