बेगूसराय : चीन का भारतीय सेनाओं पर लगातार हमला करने की नापाक दुस्साहस वर्तमान सरकार के विदेश नीति का पोल खोलती ही है. साथ ही ढुलमुल रवैए को भी दर्शाता है. उपर्युक्त बातें चीन के साथ संघर्ष कर रहे शहीद भारतीय सेनाओं के सम्मान में निकाले गए कैंडल मार्च के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे मुल्क के प्रति जिस देश का चौआ भी नहीं हिलता था. वह भी हमारे देश के सैनिकों को मारने का दुस्साहस कर रहा है. इस मामले में सरकार कड़ा रुख अपनाएं, पूरे देश की जनता सरकार के साथ है.
देश की अखंडता और संप्रभुता पर खतरा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला मंत्री किशोर कुमार एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सरकार को देश के सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है, इस तरह से हम अपने मूल उद्देश्यों को की शहादत को बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि हर हाल में चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए.
ज्ञात हो कि चीन से संघर्ष कर रहे भारतीय सेनाओं की मृत्यु के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एक कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे और उनके सम्मान में दिनांक 17 जून 2020 को संध्या सात बजे कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व नगर सचिव विवेक कुमार कर रहे थे. मौके पर ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, विपुल कुमार, विपिन कुमार, बसंत कुमार, मुकेश कुमार और अभिषेक कुमार आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट