PATNA: आपातकाल दिवस 26 जून को आइसा आरवाईए ने काला दिवस के रूप में मनाया। बेरोजगारों से विश्वासघात व अग्निपथ विरोधी आंदोलनकारियों पर दमन के खिलाफ राज्यभर में काली पट्टी बांधकर आइसा आरवाईए के कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में विरोध जताया।
साथ ही 29 जून को अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार विधानसभा के घेराव को ले कर राज्यभर में अभियान तेज हो गया है। छात्र संगठन विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं।
आइसा, आरवाईए रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा एसेना भर्ती जवान मोर्चा छात्र राजद, एनएसयूआई , एसएफआई , एआईएसएफ, सहित तमाम विपक्षी छात्र युवा संगठनों ने 29 मार्च को बिहार विधानसभा के घेराव करने का ऐलान किया है।
बिहार में अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के बाद छात्रों पर पुलिसिया दमन जारी है। लगातार नौजवानों की गिरफ्तारियां हो रही हैं।छात्र संगठनों का कहना है कि सभी आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा किया जाए एवं बिहार विधानसभा से अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे सरकार। अग्निपथ भर्ती योजना सेना के साथ खिलवाड है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट