PATNA: पेंशन जीवन का आधार है। जिसे सरकार खत्म कर रही है। जिन्हें मिल रहा है उसपर भी सरकार की नजर है। अपने हक और हूकुक के लिए पेंशनर समाज आज भी आंदोलन कर रही है। राजधानी पटना के विद्यापति भवन में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एन्ड रिटायर्डस एसोसिएशन के बैनर तले 2nd टर्मिलन जेनरल काउंसलिंग मीटिंग का आय़ोजन किया गया।
2nd टर्मिलन जेनरल काउंसलिंग मीटिंग में रिटायर्डस बैंकर्स के साथ-साथ दूसरे संगठनों के रिटायर्डस कर्मचारियों ने भाग लिया। 2nd टर्मिलन जेनरल काउंसलिंग मीटिंग की शुरुआत दीप जलाकर की गई। मंच पर आसीन तमाम बड़े सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को शौल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यापति सभागार पूरी तरह गुलजार दिख रहा था। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एन्ड रिटायर्डस एसोसिएशन के इस मीटिंग में अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने सरकार से पेंशन में हो रही विसंगति को तत्काल दूर करने और स्वास्थ्य योजना को ठीक से लागू करने की मांग की गई।
इसके साथ ही संगठन की तरफ से जल्द ही देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एन्ड रिटायर्डस एसोसिएशन शोक हरण सिंह ने 2nd टर्मिलन जेनरल काउंसलिंग मीटिंग के महत्व के साथ आगे की रणनीति की पूरी जानकारी दी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स & रिटायर्डस एसोसिएशन की 2nd टर्म जेनरल काउंसलिंग मीटिंग संपन्न

Leave a comment
Leave a comment