भाजपा विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री कोषांग के सहायक अजित कुमार सिन्हा समेत नौ लोगों की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई। इनमें पांच लोग पटना के रहने वाले हैं। विधान पार्षद समेत चार लोगों की पटना एम्स तथा पांच लोगों की एनएमसीएच में मौत हुई है।
एम्स के कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एमएलसी सुनील कुमार सिंह (66) 13 जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे। दरभंगा निवासी एमएलसी को डायबिटीज समेत कई बीमारियां थी। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार के कोषांग सहायक अजीत कुमार की भी मौत हो गई। मूलरूप से सीवान के रहने वाले अजित कुमार सिन्हा पटना में गोला रोड स्थित हरिकृपा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते थे।
वहीं, जगदेव पथ निवासी रंजन कुमार (47) और एग्जीबिशन रोड स्थित जगदीश इन्कलेव निवासी पवन चौधरी व आरा निवासी बच्चाजी सिंह (71) ने कोरोना से दम तोड़ दिया।
उधर, एनएमसीएच के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि महेन्द्रू के गांधी चौक निवासी डायबिटिज व हाइपरटेंशन पीड़िता सबीहा खातून (53) व अनीसाबाद के टीबी व हाइपरटेंशन पीड़ित असिम चौधरी (70) की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा मोतिहारी के रामगढ़वा निवासी कैंसर पीड़ित शंकर साह (63), रोहतास के महेन्द्र चौधरी (65) और छपरा के मो. कलीमुल हक (56) की जान चली गई। इस तरह एनएमसीएच में कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है।