नयी दिल्ली: यूजीसी के बाद अब ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने भी नये शैक्षणिक सत्र के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। साथ ही संबद्ध कॉलेजों/संस्थानों को सात जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं। इस संबंध में एआईसीटीई ने नोटिस जारी कर दिया है। इसमें लिखा है कि बताए गए दिशानिर्देशों का पालन न करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा है AICTE का कैलेंडर
– अभी जो स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं, उनके नये सत्र के क्लासेस शुरू होने की तारीख – एक जुलाई 2020
– रिफंड के साथ सीट रद्द करने की अंतिम तारीख – 25 जुलाई 2020
– विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख – 31 जुलाई 2020
– नये स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र की क्लासेस की शुरुआत – एक अगस्त 2020 से
– ओपन / डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख – 15 अगस्त 2020 और 15 फरवरी 2021
ये हैं सात अहम दिशानिर्देश
– शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कोई भी संस्थान एडमिशन या अन्य फीस नहीं बढ़ाएगा।
संस्थान चाहें तो एआईसीटीई के बताए कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन मोड पर क्लासेस शुरू कर सकते हैं। बाद में हालात सामान्य होने के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद फेस टू फेस क्लासेस पर शिफ्ट हो सकते हैं।
– अगर 2019-20 सत्र के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले नहीं ली गई हैं, तो 29 अप्रैल 2020 को यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें आगे प्रमोट किया जा सकता है।
-लॉकडाउन के कारण कई संस्थान/विवि यूजी कोर्सेज के फाइनल एग्जाम नहीं करा पाए हैं। ऐसे संस्थानों के स्टूडेंट्स को भी प्रोविजनल एडमिशन दिया जा सकता है। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को 31 दिसंबर 2020 तक ग्रेजुएशन पूरा होने का प्रमाण देना होगा।
-रेड जोन में या कोरोना वायरस हॉटस्पॉट्स के नजदीक स्थित संस्थान हालात का ध्यान रखते हुए नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं।
-संस्थानों को सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ की कोरोना वायरस से सुरक्षा का ख्याल रखना है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे।
-सभी संस्थानों से काउंसिल की अपील है कि कोविड-19 से लड़ने और प्रभावित परिवारों की मदद करने में आगे आएं।
इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कैलेंडर व दिशानिर्देश फिलहाल एआईसीटीई से संबद्ध प्रबंधन संस्थानों के लिए जारी हुए हैं। कैलेंडर पीजीडीएम व पीजीसीएम कोर्सेज पर लागू होगा।