द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण की लहर काफी तेजी से फैल रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिल रहे हैं. कोरोना को लेकर खबर आ रही है कि बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के अधीक्षक और उपाधीक्षक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अबतक नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 275 डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. दोनों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर की है.
कई नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत बिहार के कई नेता और मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अशोक चौधरी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और नालंदा सांसद समेत कुछ अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कई मंत्रियों ने तो खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने जांच करवाई है और वो पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की भी अपील की है.
सीएम आवास के 30 से अधिक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के खतरे को ही ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम और समाज सुधार कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, कई अन्य सामूहिक आयोजनों को भी रद्द किया गया है. बता दें कि हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना में तो बुधवार को एक जार से अधिक केस आए हैं.