द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कि अध्यक्षता में कृषि विभाग, बिहार सरकार के 10 पदाधिकारियों की टीम ‘प्री- भायब्रेंट, गुजरात समिट 2021 जो कि ‘कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करणः सहयोग के नए युग में प्रवेश’ थीम पर आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले रही है. यह कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना ‘आत्मनिर्भर भारत’ को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम भाई रूपाला, कृषि मंत्री, बिहार द्वारा गुजरात सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम आनंद कृषि विश्वविद्यालय कैंपस आनंद गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. जो कि 14-16 दिसंबर, 2021 तक चलेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में होने वाले सफल प्रयास, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का नेटवर्क एवं सम्भावनाओं विषय पर देश-विदेश के विशिष्ट जानकारों द्वारा की गई नई खोजों की जानकारी साझा करने, विभिन्न क्षेत्रों में सफल प्रयोग के आधार पर आगे की रणनीति को तैयार करना है.
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार में जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में किए जा रहे कार्य, खाद्य एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति, राज्य के विशिष्ट कृषि उत्पादों के भौगोलिक परिदर्शन एवं निर्यात के लिए बिहार सरकार के प्रयासों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती, खाद्य प्रसंस्करण, एफपीओ इत्यादि विषयों पर कई सत्र आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा इन्हीं विषयों पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्य सरकारों के मंत्रीगण, अधिकारी, वैज्ञानिक, निवेशक, निर्यातक और कृषक शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य से कृषि मंत्री, बिहार के अलावा डॉ. एन सरवण कुमार, सचिव, कृषि विभाग, बिहार एवं नंद किशोर, निदेशक उद्यान सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारीगण भी भाग ले रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट