PATNA : बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. लगातार राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच बिहार के वर्तमान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, मीडियकर्मियों के द्वारा कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से सुधाकर सिंह को लेकर सवाल किया गया, जिसके बाद वे गुस्से से आग-बबूला हो गए. सवाल सुनते ही वे भड़क गए.
मीडियकर्मियों के सवाल पर भड़कते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि, क्या सुधाकर सिंह प्रधानमंत्री हैं कि जो वह कहेंगे वही होगा। आपको बता दें कि सुधाकर सिंह केवल अभी ही सरकार पर सवाल खड़े नहीं कर रहे हैं बल्कि जब कृषि मंत्री थे उस दौरान भी उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए. अपने ही विभाग के प्रधान सचिव पर सवाल खड़े किए और इसको लेकर कैबिनेट बैठक के दौरान नीतीश कुमार से उनकी तू-तू मैं-मैं भी हो गई थी.
लगातार वह कृषि रोडमैप को लेकर बात करते आए और पुरानी मंडी कानून व्यवस्था को भी लागू करने की बात करते रहे और इसको लेकर जब बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से सवाल पूछे गए तो वह पूरी तरह से भड़क गए. यहां आश्चर्य की बात यह है कि कुमार सर्वजीत और सुधाकर सिंह दोनों राजद कोटे से ही आते हैं और अपनी ही पार्टी के सहयोगी के खिलाफ इस तरीके से बढ़त कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि नाराजगी काफी ज्यादा है. लेकिन, कोई कुछ ज्यादा बोल नहीं पा रहा है क्योंकि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी जगदानंद सिंह के पुत्र हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट