कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा डीजीपी से बालू ट्रैक्टर से अवैध उगाही की शिकायत के बाद करवाई हुई है. इस बाबत मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमें बरहरवा के आम नागरिकों से इस घटना की जानकारी मिली थी ,जानकारी के तुरंत बाद डीजीपी को बालू ट्रैक्टर से अवैध उगाही की जानकारी दी ,उन्होंने साहिबगंज के एसपी को घटना के जांच के अभिलंब आदेश उसी दिन दे दिए थे।
मैंने विधानसभा में बतौर प्रभारी मंत्री माइंस साफ तौर से सदन में कहा था कि बालू ट्रैक्टर को थाना नहीं पकड़े इसके बावजूद शिकायते आना दुर्भाग्यपूर्ण बात है, आगे इस कार्रवाई को देखकर लोग सचेत हो जाएं मुझे यदि किसी भी सोर्सेज से इस प्रकार के घटना की जानकारी मिलेगी तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिको से अपील है कि वे बरहरवा के लोगों की तरह जागरूक हो, उनके साथ यदि इस प्रकार की कोई घटना घटती है तो वह तुरंत वहां के पुलिस अधीक्षक ,डीजीपी या मुझे जानकारी दें।