GAYA: मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में संपन्न होने पर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है। आज गया परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से महत्वपूर्ण त्योहार संपन्न हो जाने के बाद गड़बड़ी के फिराक में रहे लोगों के गाल पर करारा तमाचा लगा है।
उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग हमेशा अशांति फैलाने के फिराक में लगे रहते हैं। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की तत्परता से मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में संपन्न हो गया। यही नहीं दूसरे धर्म के मानने वाले लोगों ने भी इस त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार में बारिश कम होने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा की सरकार किसानों के साथ खड़ी है। बिहार के खजाने पर पहला हक किसानों का ही है। इसलिए कि वे किसानों को ईश्वर का स्वरूप मानते हैं। मानसून विभाग इस सप्ताह में अच्छी बारिश होने की पूर्वानुमान जाहिर किया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसानों के हित में ठोस निर्णय लेंगे। फिलहाल सरकार डीजल अनुदान निर्गत करने के लिए किसानों से आवेदन प्राप्त कर रही है। इसके साथ ही धान के वैकल्पिक फसल पर भी सरकार गंभीर है। मक्के की बीज मुफ्त में किसानों की बीच वितरण किया जा रहा है।
कुमार सर्वजीत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद की बार-बार बात करने वाले बीजेपी के साथी अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ क्यों नहीं कराते। बाबा आते हैं और प्रवचन करते हैं। लेकिन बारिश और किसानों के लिए क्यों नहीं प्रवचन करते।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट