रांची : आज मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आंद्रे हाउस मोराबादी रांची में सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्तदान भी किया. उन्होंने अपने संबोधन करने के पश्चात मंत्री ने खुद ब्लड डोनेट किया. मंत्री ने कहा कि रक्तदान एक छोटा सा सैक्रिफाइस है, लेकिन ये बड़ा बदलाव लाता है. आपके ब्लड डोनेट करने से किसी की जिंदगी बच सकती है. इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है. मंत्री बादल पत्रलेख ने यह भी कहा कि कोरोना काल में हर सप्ताह किसी ना किसी को खून की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हम सबको रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट