द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार से एक सनसनी खेज खबर सामने आयी है. अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने एक चौकीदार को जलील किया था. उसके बदले में बिहार सरकार ने उन्हें बड़ा इनाम दिया है. मनोज कुमार को कृषि विभाग के उपनिदेशक बना दिया गया है. वाह रे नीतीश सरकार.
बिहार के अररिया जिले में लॉकडाउन के दौरान एक कृषि अधिकारी ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करते हुए एक सिपाही से उठक-बैठक करवाई थी. सिपाही ने अधिकारी से लॉकडाउन का पास मांगा और नहीं होने पर उसे जुर्माना भरने को कहा. इस पर अधिकारी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को बुलाकर सिपाही से उठक-बैठक करवाई. घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी.

अब खबरे आ रही है कि होमगार्ड जवान से उठक बैठक कराने वाले जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को सजा देने के बदले प्रमोशन दे दिया गया है और उन्हें अब पटना में उपनिदेशक का पद मिला है.
आपको बता दें कि कृषि अधिकारी लॉकडाउन के दौरान बाहर निकला तो अररिया में एक सिपाही ने उसकी गाड़ी रोककर उससे लॉकडाउन का पास मांगा. जब अधिकारी ने पास नहीं दिखाया तो सिपाही ने उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया.
इससे अफसर बिफर गया और स्थानीय सभी पुलिस अधिकारियों को तलब कर दिया. अधिकारी ने सिपाही से उठक-बैठक करवाई और उससे पैर छूकर माफी भी मंगवाई. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.