PATNA : खबर दानापुर से है जहां सेना में अग्निवीर की भर्ती रैली को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया. यह भर्ती रैली 14 दिन तक चलेगी. पहले दिन गोपालगंज जिले के 2800 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिसमें से 320 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेने के लिए चयनित हुए. बुधवार से ही अभ्यर्थी दानापुर पहुंचने लगे थे. पहले दिन अग्निवीर जीडी के लिए गोपालगंज जिले के अभ्यार्थियों ने भाग लिया।
इसमें करीब 4000 युवकों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था जबकि दौड़ में भाग लेने 2800 अभ्यर्थी ही पहुंचे। सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इनमें दौर में 320 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. जिन्हें आगे की जांच प्रक्रिया के लिए भेजा गया है. आज वैशाली जिला का होगा और गोपालगंज के बचे हुए अन्य प्रखंडों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को लंबी कूद, बीम और बैलेंस भी कराया गया.
सुबह करीब 7:30 बजे से शुरू हुई दौड़ में असफल अभ्यार्थी निराश होकर दूसरे निकास द्वार से बाहर आते रहे. वहीं, सुरक्षा को लेकर बुधवार की देर रात से सुबह होने व बहाली की प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी होने तक पुलिस बल की तैनाती रही. दानापुर और शाहपुर के थाना अध्यक्ष भी दल-बल के साथ तैनात थे. पहले बेच की रैली रन का उद्घाटन झारखंड व बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विशाल अग्रवाल ने किया।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट